AMU: ‘बीफ बिरयानी’ पर बवाल, विरोध के बाद बैकफुट पर यूनिवर्सिटी प्रशासन, बताई यह वजह
AMU News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के मेन्यू में ‘बीफ बिरयानी’ शामिल करने के नोटिस को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे टाइपिंग मिस्टेक बताया और जिम्मेदार सीनियर छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस पूरे मामले में जहां एक ओर हिंदूवादी संगठन विरोध करने की बात कह रहा है तो वहीं दूसरी ओर एएमयू का पक्ष भी सामने आया है।

Aligarh Muslim University News: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के सर शाह सुलेमान हॉल में रविवार को दोपहर के भोजन में ‘बीफ बिरयानी’ परोसने के लिए जारी एक नोटिस को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी किया है। AMU के प्रॉक्टर वसीम अहमद का कहना है कि मेन्यू में बदलाव से संबंधित सूचना में एक प्रकार की टाइपिंग मिस्टेक थी। उन्होंने कहा कि मेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि खाना पहले की तरह ही परोसा जाएगा। यह नोटिस सीनियर फूड डाइनिंग हॉल ने अपने स्तर पर निकाला था।
सुलेमान हॉस्टल के लिए जारी किया गया नोटिस
बता दें कि सुलेमान हॉल नाम के हॉस्टल द्वारा अंग्रेजी में जारी नोटिस पर सीनियर फूड डाइनिंग हॉल के मोहम्मद फैजुल्लाह और मुजास्सिम अहमद भाटी के नाम लिखे हुए हैं। बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग 20 छात्रावास हैं। यहां 3 टाइम खाना दिया जाता है। इन छात्रावासों के अपने-अपने मेन्यू होते हैं। सुलेमान हॉस्टल के लिए यह नोटिस जारी किया गया है।

