कारोबारक्राइमखेलजीवन शैलीजॉब करियरदेश-विदेशमनोरंजनराजनीतिशिक्षासेहत

Manipur: सीएम बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा, आज अमित शाह से की थी मुलाकात

Manipur CM Resign: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले शनिवार को विशेष विमान से वह दिल्ली आए थे।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा।

Manipur CM Biren Singh resigns: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के ठीक एक दिन बाद मणिपुर में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले शनिवार को विशेष विमान से वह दिल्ली आए थे। दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद रविवार देर शाम इंफाल के राजभवन पहुंचे और राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस दौरान भाजपा सांसद संबित पात्रा, राज्य के मंत्री और विधायक मौजूद थे।

मणिपुर सीएम ने क्या कहा?

भाजपा नेता बीरेन सिंह ने अपने इस्तीफे में लिखा, अब तक मणिपुर के लोगों की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। मैं केंद्र सरकार का बहुत आभारी हूं। उन्होंने समय पर कार्रवाई की, मदद की और विकास के काम किए। हर मणिपुरी के हितों की रक्षा के लिए कई परियोजनाएं भी शुरू कीं। मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह इस तरह के काम करती रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button