कारोबारक्राइमखेलजीवन शैलीजॉब करियरदेश-विदेशमनोरंजनराजनीतिशिक्षासेहत

गरीबी से संघर्ष किया, सुनामी में घर खो दिया, UPSC पास कर बनीं IAS-IPS, ऐसी है दो बहनों की कहानी

UPSC Success story: एक किसान की दो बेटियों ने गरीबी को मात देकर संघर्ष की नई कहानी लिख दी है। एक बेटी IAS बनीं तो दूसरी IPS बन गई। दोनों बहनों की ये कहानी उन तमाम युवाओं को प्रेरित करने वाली है, जो सिविल सर्विसेज परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी कर रहे हैं।

आईपीएस सुष्मिता रमानाथन और आईएएस ईश्वर्या रामनाथन।

UPSC Success Story: कहते हैं मन में कुछ करने का जुनून हो तो तमाम मुश्किलें भी आसान हो जाती है। इसी बात को सच साबित किया है किसान की दो बेटियों ने। गरीबी एक अच्छी शिक्षक होती है। यह आपको जीवन में धन और शक्ति की आवश्यकता का महत्व सिखाती है। इन दोनों बहनों ने संघर्ष की एक नई कहानी लिख दी है। एक समय ऐसा भी आया जब सुनामी जैसी त्रासदी में उनका घर तक उजड़ गया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। दोनों बहनों ने यूपीएससी (UPSC) जैसी कठिन परीक्षा पास की। एक बहन IAS बनीं तो दूसरी IPS। आइए आपको बताते हैं इन दोनों बहनों की कहानी…

इन दो बहनों का नाम सुष्मिता रामनाथन और ईश्वर्या रामनाथन है। जिन्होंने गरीबी, सीमित संसाधनों और प्राकृतिक आपदा सहित अनेकों चुनौतियों को पार करते हुए सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) को सफलतापूर्वक पास किया।

—विज्ञापन—

कठिन परिस्थितयों में पास की UPSC परीक्षा

यह कहानी है तमिलनाडु के कुड्डालोर (Cuddalore) जिले के एक किसान परिवार की। सुष्मिता रामनाथन और ईश्वर्या रामनाथन का जन्म एक गरीब किसान परिवार में हुआ था और उन्होंने अपना बचपन आर्थिक तंगी और संसाधनों की कमी से जूझते हुए बिताया। 2004 में हिंद महासागर में आई सुनामी में जब उन्होंने अपना घर समेत सब कुछ खो दिया तो उनकी दुनिया पूरी तरह से बिखर गई।

दुनिया के लिए मिसाल बन गईं

किसान के घर में जन्मीं दो बेटियों ने ऐसा कमाल किया कि वे दुनिया के लिए मिसाल बन गईं। खासतौर से उन लोगों के लिए जो सुविधाओं के अभाव में भी कुछ बड़ा करने की इच्छा रखते हैं। किसान परिवार से आने वाली ईश्वर्या रामनाथन और उनकी बहन सुष्मिता रामनाथन ने UPSC जैसी कठिन परीक्षा पास की। बता दें कि 2004 में आई सुनामी ने उनका घर तक उजाड़ दिया था, लेकिन धीरे-धीरे जब जिंदगी पटरी पर आई तो इन बहनों ने जमकर पढ़ाई की और सफलता पाकर इतिहास रच दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button