अलवरराजस्थानराज्य

चिकित्सा हर जरूरतमंद को उपलबध कराने में समाजसेवी संस्थाओं की महती भूमिका- डा. योगेन्द्र शर्मा

- 345 मरीजों की नि:शुल्क चिकित्सा

चिकित्सा हर जरूरतमंद को उपलबध कराने में समाजसेवी संस्थाओं की महती भूमिका- डा. योगेन्द्र शर्मा


– 345 मरीजों की नि:शुल्क चिकित्सा


अलवर(राजकुमार गुप्ता)। नेक कमाई फाउंडेशन की ओर से उपचार मेडिसन के सहयोग से रविवार को पुरुषार्थी धर्मशाला में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा ओर एकयूप्रेशर चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा ओर स्वास्थ्य अधिकारी डा. योगेन्द्र शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा में समाजिक संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। नेक कमाई फाउंडेशन महिलाओं के स्किल डवलपमेंट ओर उनके विकास की दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है जिसका कन्यादान कार्यक्रम पूरे प्रदेश में अग्रणी है। नेक कमाई फाउंडेशन अब चिकित्सा के क्षेत्र में कई अनुकरणीय कार्य कर रहा है।

शिविर में 345 मरीजों का इलाज-

शिविर में 345 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया और उन्हें दवाइयां दी गई। नेक कमाई के मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने बताया कि शिविर में आयुर्वेद चिकित्सक डा. पवन शेखावत, डा.मुरारी लाल भारद्वाज, डा. बिशन चंद सैनी, डा. मुकेश प्रजापत, डा. अनिल जैन, डा. रेणु ग्रोवर और डा. रीटा ग्रोवर सहित एकयूप्रेशर व चुंबक चिकित्सक डा. अशोक राजा जोशी व मनन जोशी सहित सीकर से आए आनंद योगी को सममानित किया गया। शिविर के संयोजक डा. बी. बी. गौतम थे।
शिविर में संरक्षक मंजू चौधरी अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया और दौलत राम हजरती ने नेक कमाई के कार्यों की जानकारी दी। आभार व्यकत प्रो. जी. डी. मेहंदीरता ने किया। मत्स्य विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव डा. आशुतोष शर्मा ने नेक कमाई की ओर से इस तरह के चिकित्सा शिविर अन्य क्षेत्रों में लगाने की घोषणा की। कार्यक्रम में पंजाबी महासंघ जयपुर के अध्यक्ष महेश पोपली ने शिविर की सराहना की। चिकित्सकों का स्वागत करने वालों में गुरुप्रीत सिंह पवित्र, परमजीत सिंह गोगिया, राजू धवन, संदीप अरोड़ा, मनोहर झाम, मधुकर हर्ष भाटिया, संजीव मीणा एडवोकेट, अशोक आहूजा, पेंशनर समाज की ओर से सतीश शर्मा तथा शिक्षाविद श्याम भारती, प्रमोद मलिक व सुनीज जैन ने किया।

इन्होंने किया सम्मानित-

इस अवसर पर चिकित्सकों और अन्य सेवा भावी कार्य करने वालों को मुखय चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. योगेन्द्र शर्मा, पुरुषार्थी धर्मशाला समिति के अध्यक्ष प्रेम गांधी, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा, गौनंदी सेवा समिति के अध्यक्ष सौरभ कालरा, धर्मशाला समिति के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र आहूजा, मेव समाज जागृति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गफूर खान, भाजपा नेता हरिराम यादव, शिविर संयोजक डा. बी. बी. गौतम और नेक कमाई महिला सेल की ओर से सोनिका अरोड़ा ने स्वागत किया। मंच संचालन गुरप्रीत सिंह और सौरभ कालरा ने किया। शिविर में कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने इसकी सफलता के लिए सभी को बधाई दी।
इस शिविर में सहयोग करने वाली फार्मा कंपनियां विजय लाइफ केयर, गणेश फार्मास्यूटिकल, यूनाइटेट फार्मास्यूटिकल, आयु कल्प, श्री धनवंतरी हर्बल, एमपीआईएल, एस जी. पैथो फार्मा थी। शिविर में डा. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट, खानचंद चिमनी बाई हजरती ट्रस्ट ओर आलमचंद भागवंती देवी भाटिया ट्रस्ट का सहयोग रहा। अंत में नेक कमाई की ओर से सोनिका अरोड़ा ने आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button