सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बजट 2025- 2026 में वित्त मंत्री दिया कुमारी का हृदयतल से आभार व्यक्त किया

सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बजट 2025- 2026 में वित्त मंत्री दिया कुमारी का हृदयतल से आभार व्यक्त किया
गंगापुर सिटी 19 फरवरी/ (अमिता मीना) गंगापुर सिटी नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में आपणो अग्रणी राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों पर “खुशहाल राजस्थान” की अमिट छाप अंकित करने वाले राजस्थान बजट 2025-26 प्रस्तुत करने हेतु वित्त मंत्री दिया कुमारी का हृदयतल से आभार व्यक्त किया है। प्रदेश के प्रत्येक वर्ग की
आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया। यह बजट राजस्थान के गांव, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समावेशक उत्थान में अतुलनीय भूमिका का निर्वहन करेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि “अंत्योदय कल्याण” के मंत्र को सार्थक करने वाला राजस्थान का यह संवेदनशील और सर्वसमावेशी बजट जन-जन की आशा और अपेक्षाओं को परिपूर्ण कर उनके जीवन को अधिक से अधिक सरल, सुगम और समृद्धिमय बनाएगा।



