
पीएमश्री विद्यालय के बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण
राजगढ़(अलवर) राजकुमार गुप्ता। कस्बे के माचाड़ी मार्ग पर स्थित पीएमश्री प्यारेलाल गुप्ता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बालक-बालिकाओं को मंगलवार को फील्ड विजिट पर पौराणिक स्थान नारायणी माता मंदिर एवं सरसा माता का भ्रमण कराया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संयोजक यादराम मीना व सोनू कुमार मीना ने बताया कि इस दौरान बच्चों को नारायणी माता व सरसा माता के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रभारी हरिराम मीना, पूनम शर्मा, सुनीता मीना, शिवराम मीना, कंवरपाल मीना, विष्णुदेव मीना, कविता शर्मा सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे



