समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सखी वनस्टॉप सेंटर सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा ।

समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सखी वनस्टॉप सेंटर सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा ।
अमिता मीणा/सवाई माधोपुर 27 फरवरी/ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा सखी वनस्टॉप सेंटर का मासिक निरीक्षण किया गया।
सचिव समीक्षा गौतम ने सखी वनस्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक हीना सिंह से वनस्टॉप सेंटर में पीड़िताओं की संख्या, पीड़िताओं को दी जाने वाली विधिक सहायता, चिकित्सकीय सुविधाओं, कुशल परामर्शदाता, पीड़िताओं को अस्थाई आश्रय की सुविधा, स्नानागार, पर्याप्त ओढ़ने-बिछाने की व्यवस्था, पीड़िताओ के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन-पेयजल की व्यवस्था, पीड़िताओ के साथ घटित घटना के संबंध में पुलिस के प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की कार्यवाही आदि के संबंध में पूछताछ की गई। साथ ही पीड़िताओ के प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली गई।
सचिव समीक्षा गौतम ने मौके पर उपस्थित केंद्र प्रबंधक हीना सिंह को सखी वनस्टॉप सेंटर पर आने वाली पीड़िताओ एवं अन्य महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर योजना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही पीड़िताओं को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाने के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए। दौराने निरीक्षण काउंसलर सुनिता गौतम, सहायिका विनीता शर्मा उपस्थित रही।



