
दलित परिवारों पर हुए अत्याचारों के विरोध में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की रखी मांग
(बानसूर) क्षेत्र में गत दिनों दो गांवों में दलित परिवारों की महिलाओं के साथ मारपीट ओर उनके सामाजिक सम्मान को गिराने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते हुए भीम आर्मी कार्यकर्ता पुलिस अधिकारियों से मिले। इसके बाद पुलिस ने कुछ समय मांगा है और जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है।
भीम आर्मी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने बताया कि दलित समाज के दो अति संवेदनशील मैटर चल रहे थे जिसमें एक मलवास का है जिसमें यादव समाज के कुछ असमाजिक लोगों द्वारा बहन बेटियों को मारा पीटा गया व उनका दूध, सब्जी, यहां तक कि पीने का पानी भी बंद कर दिया गया और दूसरा मामला विशालू का है जिसमें राजपूत समाज के लोगों द्वारा दलित समाज के लोगों को मारा पीटा गया।
यह जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त लोग है जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे। कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा जल्द कार्यवाही नहीं करने पर आंदोलन की तरफ कदम बढ़ने से भी इनकार नहीं किया है। इस दौरान काफी संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता और समाज के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।



